नई दिल्ली :देश के आठ राज्यों की 19 राज्यसभा सीटों पर शुक्रवार को वोटिंग हुई. सभी 19 सीटों के परिणाम सामने आ चुके हैं. बीजेपी और कांग्रेस के बीच कुछ राज्यों में तगड़ी टक्कर रही. बीजेपी को गुजरात में तीन और एमपी में दो सीटें मिलीं. वहीं राजस्थान में कांग्रेस ने दो सीटों पर कब्जा जमाया जबकि गुजरात और एमपी में उसे एक-एक सीट पर ही संतोष करना पड़ा.
आंध्र प्रदेश, मध्यप्रदेश और राजस्थान की सीटों पर परिणाम सामने आए
आंध्र प्रदेश की चारों सीटों पर वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने जीत दर्ज की
मध्यप्रदेश की दो सीटों पर भाजपा को, एक सीट पर कांग्रेस को मिली जीत
राजस्थान में कांग्रेस को दो सीटें मिलीं और भाजपा एक सीट जीती
मध्यप्रदेश में भाजपा से सिंधिया और सुमेर जीते तो कांग्रेस से दिग्विजय
राजस्थान में कांग्रेस से वेणुगोपाल और डांगी जीते, भाजपा से राजेंद्र गहलोत
मेघालय की एक राज्यसभा सीट पर एमडीए के डॉ. डब्ल्यूआर खरखुली जीते
झारखंड में एक सीट झामुमो तो दूसरी भाजपा के खाते में, कांग्रेस खाली हाथ
मणिपुर की एकमात्र राज्यसभा सीट भाजपा के खाते में गई
मिजोरम की एकमात्र सीट पर मिजो नेशनल फ्रंट ने जीत तर्ज की
गुजरात की चार सीटों में से तीन भाजपा के खाते में, एक पर कांग्रेस जीती